Monday, August 20, 2018

पाकिस्तानी मूल की पहली मुस्लिम महिला आस्ट्रेलियाई सीनेटर बनीं

कैनबरा, 20 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियन ग्रीन पार्टी की पाकिस्तानी मूल की मेहरीन फारुकी सोमवार को देश के सीनेट में जगह बनाने वाली पहली मुस्लिम महिला बन गई हैं।

लेबर पार्टी की नेता पेनी वोंग ने सीनेट में कहा, “विशेष रूप से, पिछले सप्ताह के बाद आपको यहां देखना वास्तव में अच्छा है।” पेनी ने एनिंग की टिप्पणी के संदर्भ में यह बात कही।
फारुकी 1992 में पाकिस्तान से आस्ट्रेलिया चली गई थीं और नब 2013 से न्यू साउथ वेल्स विधान परिषद में ग्रीन पार्टी का प्रतिनिधित्व किया है।
वह ग्रीन पार्टी की ली रियानॉन की जगह पर काबिज हुई हैं।
Source :- 
Today News Headlines In Hindi

No comments:

Post a Comment