कैनबरा, 20 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियन ग्रीन पार्टी की पाकिस्तानी मूल की मेहरीन फारुकी सोमवार को देश के सीनेट में जगह बनाने वाली पहली मुस्लिम महिला बन गई हैं।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, आस्ट्रेलिया के केटर पार्टी के सीनेटर फ्रेजर एनिंग द्वारा ‘तीसरी दुनिया’ के गैर अंग्रेजी भाषी आप्रवासियों और मुस्लिमों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करने के एक सप्ताह बाद फारुकी सीनेटर पद पर काबिज हुई हैं।
लेबर पार्टी की नेता पेनी वोंग ने सीनेट में कहा, “विशेष रूप से, पिछले सप्ताह के बाद आपको यहां देखना वास्तव में अच्छा है।” पेनी ने एनिंग की टिप्पणी के संदर्भ में यह बात कही।
फारुकी 1992 में पाकिस्तान से आस्ट्रेलिया चली गई थीं और नब 2013 से न्यू साउथ वेल्स विधान परिषद में ग्रीन पार्टी का प्रतिनिधित्व किया है।
वह ग्रीन पार्टी की ली रियानॉन की जगह पर काबिज हुई हैं।
Source :-
Today News Headlines In Hindi |
No comments:
Post a Comment