Friday, October 25, 2019

विधानसभा चुनाव : महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन बहुमत, हरियाणा में ‘त्रिशंकु’ विधानसभा के आसार, खट्टर ने राज्यपाल से मांगा मिलने का समय

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। कुल 288 सीटों में से अब तक 169 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। भाजपा-शिवसेना गठबंधन 95 सीटें जीत चुका है, जबकि 59 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस-राकांपा गठबंधन अब तक 63 सीटों पर जीत दर्ज कर चुका है, जबकि 48 सीटों पर आगे है। अन्य दलों व निर्दलीयों ने अब तक 11 सीटें जीती हैं।




 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. आशीष देशमुख को 36 हजार से अधिक मतों से पराजित किया। शिवसेना उम्मीदवार आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने राकांपा उम्मीदवार सुरेश माने को 67,427 मतों से हराया।


फडणवीस सरकार के पांच मंत्री चुनाव हारे हैं। भाजपा उम्मीदवार एवं राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे परली सीट से चुनाव हार गयी हैं। उनको राकांपा उम्मीदवार एवं विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे ने 30 हजार से अधिक मतों से पराजित किया।


 फडणवीस सरकार के जो पांच मंत्री चुनाव हारे हैं उनमें पंकजा मुंडे, राम शिंदे, विजय शिवतारे, अर्जुन खोतकर व बाला भेगड़े शामिल हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष विजयकुमार औटी भी चुनाव हार गए हैं।


कोथरूड सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील भी चुनाव जीत गए हैं। पाटील को 54.07 प्रतिशत मत मिले। उन्होंने मनसे उम्मीदवार किशोर नाना शिंदे को 25 हजार से ज्यादा मतों से हराया। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा उम्मीदवार अजित पवार बारामती सीट से चुनाव जीत गए हैं। उनको कुल 83.24 प्रतिशत मत मिले। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार गोपीचंद कुंडलीक पडलकर को 165,265 मतों से पराजित किया।

पिछली बार भाजपा-शिवसेना अलग-अलग लड़ी थीं। इस बार दोनों का गठबंधन है। वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा 122 और शिवसेना 63 सीटें जीती थीं।

बीड़ जिले की परली विधानसभा सीट से राज्य सरकार की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे चुनाव हार गयी हैं। पंकजा को उनके चचेरे भाई राकांपा उम्मीदवार धनंजय मुंडे ने करीब 30 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया। धनंजय राज्य विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। धनंजय को 1,22,114 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पंकजा को 91,413 मत से ही संतोष करना पड़ा। पंकजा भाजपा के कद्दावर नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं।
हरियाणा: भाजपा सबसे बड़ा दल लेकिन बहुमत से दूर

चंडीगढ़ । हरियाणा के चुनाव परिणाम में किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बाद प्रदेश की राजनीति में अब जोड़तोड़ का खेल शुरू हो गया है। भाजपा 38 सीटों पर, कांग्रेस 33 पर आगे, जजपा के 10 प्रत्याशी आगे। चुनाव परिणाम के तुरंत बाद ही यह खेल शुरू हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस ने जहां जननायक जनता पार्टी और निर्दलीय विधायकों पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं वहीं पर्दे के पीछे होने वाला खेल भी इसके साथ ही शुरू हो गया है।

90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत है। ऐसे में सरकार बनाने के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों को ही विधायकों का बहुमत जुटाना पड़ेगा। इसके लिए जोड़तोड़ शुरू हो गया है।


भाजपा ने जहां एनडीए के सबसे वरिष्ठ नेता पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से आग्रह किया है कि वह दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला को भाजपा को समर्थन देने के लिए राजी करें वहीं कांग्रेस की तरफ से इस मामले में पहल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा को छोडक़र सभी राजनीतिक दलों के विधायकों को आह्वान किया है कि भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए सभी एकजुट होकर महागठबंधन के बैनर तले नई सरकार का गठन करें।


हुड्डा ने इनेलो, जजपा, हलोपा व निर्दलीय विधायकों को एकजुट होने का आह्वान किया है। हालांकि जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने कोई भी राजनीतिक फैसला लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में सभी विधायकों की बैठक बुला ली है। इस बैठक में कांग्रेस या भाजपा को समर्थन देने के संबंध में फैसला किया जाएगा।

इसी दौरान इनेलो नेता एवं ऐलनाबाद से विधायक बने चौधरी अभय सिंह चौटाला ने हुड्डा के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि इनेलो कभी भी कांग्रेस का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने षड्यंत्र के तहत इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और अजय सिंह चौटाला को जेल की सजा करवाई थी। जिस पार्टी ने इस प्रकार का षड्यंत्र करते हुए उसके शीर्ष नेताओं को झूठे केस में फंसाकर सजा दिलवाई हो, उसे इनेलो एवं उसके कार्यकर्ता कभी भी माफ नहीं कर सकते।




Monday, October 14, 2019

Modi-Xi agree to promote mutual learning among their civilisations

Chinese President Xi Jinping and Indian Prime Minister Narendra Modi have agreed to promote exchanges and mutual learning among civilizations to achieve joint development and prosperity during their second informal summit in Mahabalipuram, Tamil Nadu, a Xinhua report said.

Xi and Modi held their second informal meeting in the picturesque Southern Indian town following their first in the central Chinese city of Wuhan in April 2018.

During Xi’s trip from his hotel in Chennai to Mahabalipuram, people from all walks of life lined the streets waving Chinese and Indian national flags, with young men and women in Indian traditional costumes singing and dancing, to welcome the Chinese President for his visit.

Xi recalled his successful meeting with Modi in Wuhan last year, which brought China-India relations into a new stage, and said that he was delighted to visit the state of Tamil Nadu to further learn about the country.

The two leaders held an extensive talk during the tour of the Mahabalipuram monuments “on dialogue and mutual learning among civilizations”.

Tamil Nadu, a maritime transit hub for cargoes in the ancient Silk Road, has a long history of exchanges with China and close connections with Beijing on maritime trade since ancient times, Xi said.

Both ancient civilizations with several thousand years of history, China and India have carried on their exchanges and mutual learning till this day, Xinhua news agency quoted the Chinese President as saying.

The two countries’ ancestors have overcome various obstacles to carry out extensive exchanges and promote the development of literature, art, philosophy, and religion, which have greatly benefited both sides, Xi said.

Noting that China-India cultural and people-to-people exchanges bear great potential, Xi urged both countries to take the 70th anniversary of China-India diplomatic relations next year as an opportunity to conduct broader and deeper cultural and people-to-people exchanges.

He also called on the two countries to jointly advocate and push forward dialogue and exchanges among different civilizations, so as to inject a more lasting driving force into the development of bilateral ties and continue to produce new glory for Asian civilizations.

The two leaders agreed that China and India should respect and learn from each other so as to jointly achieve common development and prosperity, as well as the great rejuvenation of the two civilizations, Xinhua added.


Source: Trusted Online News Portals in India


Bihar Online News Portal In HindiLatest Jharkhand News in Hindi |Entertainment News India

Thursday, October 10, 2019

Apple starts selling Microsoft’s Xbox controller

Apple has started selling Microsoft’s Xbox Wireless Controller in its online stores, after adding support for the gamepad in the latest software updates for iPhone, iPad, Apple TV and the Mac.

The controller, spotted by MacRumors on Wednesday, costs $59.95. It is now available on both Apple’s and Microsoft’s websites.

As of now, Sony’s DualShock 4 has not appeared on Apple.com.



The Cupertino-based company has also introduced support for the PlayStation 4’s gamepad with iOS 13, iPadOS, tvOS 13 and macOS Catalina.

According to earlier reports, Microsoft was expected to introduce a mini Xbox priced around $60, especially for its Project xCloud.

Project xCloud is a vision for game-streaming technology that was introduced in October 2018 to complement Microsoft’s console hardware and to give gamers more choices.

The tiny box would be designed to make it easier for users to connect their Xbox controller to TVs and offer minimal processing power itself.

Source: Trusted Online News Portals in India


Bihar News | Latest Jharkhand News in Hindi